रेलवे में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। जो भी उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के इच्छुक हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट rrcpryj.org पर जाकर आवदेन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है।
इस भर्ती के माध्यम से कुल 1, 664 पदों को भरा जाएगा जिनमें फिटर, वेल्डर, मशीनिस्ट, कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन, पेंटर, मैकेनिक, वायरमैन, क्रेन, स्टेनो, हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर जैसे ट्रेड्स शामिल हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 1 अगस्त 2022 है।
वैकेंसी डिटेल
कुल पद 1, 664
शैक्षिक योग्यता
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवश्यक है कि किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास की हो और साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट (NCVT से मान्यता प्राप्त) होना आवश्यक है।
इस भर्ती की सबसे खास बात है कि उम्मीदवारों को कोई परीक्षा नहीं देनी होगी। अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवारों को 10वीं के अंक और ITI के अंकों के आधार पर उम्मीदवारों चुना जाएगा। जिन पदों पर शैक्षिक योग्यता 10वीं पास मांगी गई है, उनकी मेरिट में 50-50 फीसदी वेटेज 10वीं के मार्क्स व आईटीआई के मार्क्स को दिया जाएगा जबकि जिन पदों के लिए 8वीं पास की योग्यता मांगी गई है उनमें 8वीं व आईटीआई के औसत अंक लिए जाएंगे।
उम्र सीमा
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 15 से 24 वर्ष होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित पदों के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
एप्लीकेशन फीस
अनारक्षित उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 100 रुपये देने होंगे वहीं एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों के कोई फीस नहीं देनी होगी।
-एजेंसियां
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.