प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए श्री अरबिंदो की 150वीं जयंती के अवसर पर मंगलवार (13 दिसंबर) को स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि भारत को कोई मिटा नहीं सकता है. भारत को कोई दबा नहीं सकता है. भारत कभी मर नहीं सकता.
पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत वो अमर बीज है जो विपरीत से विपरीत परिस्थितियों में थोड़ा दब सकता है, थोड़ा मुरझा सकता है, लेकिन वो मर नहीं सकता क्योंकि भारत मानव सभ्यता का सबसे परिष्कृत विचार है, मानवता का सबसे स्वाभाविक स्वर है.”
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ”श्री अरबिंदो का जीवन और जन्म एक भारत, श्रेष्ठ भारत का प्रतिबिंब है. उनका जन्म भले ही बंगाल में हुआ था, लेकिन अपना ज्यादातर जीवन उन्होंने गुजरात और पुडुचेरी में बिताया. वे जहां भी गए वहां अपने व्यक्तित्व की गहरी छाप छोड़ी. यह आजादी के अमृतकाल के लिए यह बहुत बड़ी प्ररेणा है.” साथ ही उन्होंने बताया कि श्री अरबिंदो को हिंदी, मराठी, बंगाली और संस्कृत सहित कई भाषाओं का ज्ञान था. उन्होंने आगे कहा कि आज हमारा भारत कई संयोग का गवाह बन रहा है. भारत अपनी आजादी के 75 साल पूरे होने पर उत्सव मना रहा है.
‘इंडिया फर्स्ट को लेकर कर रहे हैं काम’
बंगाल विभाजन के समय श्री अरबिंदो ने नारा No Compromise दिया था. ऐसी देशभक्ति को लोग प्ररेणास्त्रोत मानते थे. उन्हें नेताजी सुभाष चंद्र बोस भी अपनी प्ररेणा मानते थे. आज हम विकसित भारत बनाने के लिए सभी विचारों को अपना रहे हैं. बिना किसी समझौते के इंडिया फर्स्ट को लेकर काम कर रहे हैं.
पंद्रह अगस्त, 1872 को पैदा हुए श्री अरबिंदो एक दूरदर्शी व्यक्ति थे, जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान दिया था.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के बयान के अनुसार ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत पुडुचेरी के कंबन कलाई संगम में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री अरबिंदो के सम्मान में यह सिक्का और डाक टिकट जारी किया है.
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.