बिहार के छपरा ज़िले में जहरीली शराब से बड़ी संख्या में लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कभी सहयोगी रहे और पूर्व राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने उन पर आरोप लगाया है कि वे देश पर शासन करने की अपनी निजी महत्वाकांक्षा के लिए राज्य को कुर्बान कर रहे हैं.
पूर्व जेडीयू नेता आरसीपी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के मक़सद के लिए उन्होंने राज्य को दरकिनार कर दिया है. उन्होंने कहा, “साल 2020 में जब से वे मुख्यमंत्री बने हैं, वे मुख्यमंत्री पद की अपनी जिम्मेदारी को पूरा नहीं कर रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “उनका पूरा ध्यान इस बात पर है कि किस तरह से विपक्ष के लोग उन्हें प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपना समर्थन दे दें. उन्होंने ईमानदारी से काम किया था लेकिन अब वे प्रधानमंत्री बनने के लिए बेकरार हो गए हैं.”
“आपने बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए शपथ लिया था और सत्ता में आए आपको 17 साल हो गए हैं. आज बिहार की जीडीपी देश में सबसे निचले स्तर पर है.”
Compiled: up18 News