NHAI ने दिया इटर्नशिप ऑफर, सिविल इंजीनियरिंग के छात्र कर सकते हैं आवेदन

Career/Jobs

यदि सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक या उच्चतर डिग्री के छात्र हैं और अंतिम वर्ष हैं तथा किसी प्रतिष्ठित संस्थान में इंटर्नशिप करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण NHAI द्वारा सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए छह माह का इटर्नशिप ऑफर किया जा रहा है।

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य तकनीकी उच्च शिक्षा संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक (बैचलर्स) या परास्नातक (मास्टर्स) के छात्र-छात्राएं इस इटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्नातक स्तर के छात्रों को 10 हजार रुपये प्रतिमाह और परास्नातक कर रहे छात्रों को 15 हजार रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड दिया जाएगा।

कहां और कैसे करें आवेदन?

NHAI में इंटर्नशिप के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) के इंटर्नशिप पोर्टल internship.aicte-india.org पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 15 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है।

बता दें कि वर्ष 2017 से इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए इंटर्नशिप अनिवार्य कर दी गई है। इसके बाद से 50 हजार से अधिक कंपनियों ने इंटर्नशिप देने के लिए एआईसीटीई के साथ समझौता किया है। दूसरी तरफ इस वर्ष के बजट में केंद्र सरकार ने छात्रों को उद्योगो में उभरते ट्रेंड को समझने के लिए अधिक से अधिक इंटर्नशिप को बढ़ावा देने पर जोर दिया है।

NHAI इंटर्नशिप के बारे में

NHAI इंटर्नशिप के दौरान छात्र अपने संबंधित डोमेन में राजमार्ग और परिवहन क्षेत्र में नवीनतम रुझानों से परिचित हो सकेंगे। इससे उद्योगों को भी बेहतर मैनपॉवर आगे चलकर मिल सकेगी। इंटर्न को भारत सरकार की सरकारी कामकाज और विकास नीतियों के बारे में जानने का अवसर मिलेगा।

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.