CBSE ने की अगले साल के लिए एग्जाम पैटर्न की घोषणा, क‍िए कई बदलाव

Career/Jobs

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं के लिए साल 2024 में होने वाली परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. हालांकि पेपर पिछले साल की तरह ही डिजाइन किया जाएगा. पेपर कारण बताओ पर आधारित होंगे. इसमें दीर्घ उत्तरीय और लघु उत्तरीय प्रश्न भी होंगे. वहीं, केस स्टडी बेस्ड सवाल भी पूछे जाएंगे. सैंपल पेपर चेक करने के लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें.

इस पेपर में 5 खंडों में 39 प्रश्न होंगे. सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे वहीं, कुछ प्रश्नों में आंतरिक विकल्प दिए गए हैं. सेक्शन A में 20 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न हैं जिनमें प्रत्येक के लिए 1 अंक निर्धारित है. वहीं, सेक्शन बी में 6 अति लघु प्रश्न हैं जिनमें से प्रत्येक के लिए 2 अंक हैं. इन सवालों के जवाब 30 से 50 शब्दों की सीमा में देना होगा.

सेक्शन सी में 7 लघु उत्तर प्रकार के प्रश्न हैं, जिनमें से प्रत्येक में 03 अंक हैं. इनके उत्तर 50 से 80 शब्दों के दायरे में होने चाहिए. सेक्शन डी में 5 अंकों के 3 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होंगे. इनका उत्तर 80 से 120 शब्दों की सीमा में देना होगा. सेक्शन ई में उप-भागों के साथ 4 अंकों के 3 केस बेस्ड सवाल होंगे.

CBSE Board Exam Sample Paper ऐसे डाउनलोड करें

सैंपल पेपर चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाना होगा.
होम पेज पर Sample Question Paper के लिंक पर जाएं.

इसके बाद Class XII/X Sample Question Paper के लिंक पर क्लिक करें.

अगले पेज पर सब्जेक्ट वाइज सैंपल पेपर देख सकते हैं.

पेपर पीडीएफ फॉर्मेट में खुलेगा.

पेपर चेक करने के बाद प्रिंट ले लें.

-एजेंसी