न्यूज़क्लिक केस: प्रबीर पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती की हिरासत बढ़ी

National

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 3 अक्टूबर को पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था. इससे पहले उन्हें पहले 10 अक्टूबर को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. हालांकि पुलिस ने 25 अक्टूबर को उनसे नए सिरे से हिरासत में पूछताछ की मांग की. FIR के मुताबिक देश में असंतोष पैदा करने के लिए न्यूजक्लिक को बड़ी मात्रा में चीन से फंडिंग की गई थी. आरोप है कि पुरकायस्थ ने 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने के लिए एक ग्रुप पीपुल्स अलायंस फॉर डेमोक्रेसी एंड सेक्युलरिज्म (PADS) के साथ साजिश रची थी.

पुलिस की स्पेशल सेल ने विदेशी फंडिंग की जांच के सिलसिले में छापेमारी के बाद समाचार पोर्टल न्यूजक्लिक के कार्यालय को भी सील कर दिया था.

Compiled: up18 News