मुंबई (अनिल बेदाग)। नया साल, नई सोच और खुद से किया गया एक मजबूत वादा—अभिनेत्री मधुरिमा तुली ने 2026 की शुरुआत फिटनेस, वेलनेस और आत्म-संतुलन को अपनी सबसे बड़ी प्राथमिकता बनाकर की है। ग्लैमर इंडस्ट्री में सक्रिय रहते हुए भी मधुरिमा हेल्दी माइंड और स्ट्रॉन्ग बॉडी के महत्व को पूरी गंभीरता से अपनाती नजर आ रही हैं।
मधुरिमा के लिए फिटनेस सिर्फ एक्सरसाइज तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक अनुशासित और संतुलित जीवनशैली का हिस्सा है। इस साल उनका फोकस कंसिस्टेंसी, क्लीन लिविंग और मानसिक मजबूती पर है, जो उन्हें शारीरिक के साथ-साथ मानसिक रूप से भी सशक्त बनाता है।
उनका मानना है कि सच्ची फिटनेस केवल शरीर की ताकत नहीं, बल्कि मानसिक शांति, आत्म-अनुशासन और खुद के साथ बेहतर तालमेल से जुड़ी होती है। यही सोच उनकी पर्सनल जर्नी को अलग पहचान देती है और उनके फैंस के लिए भी एक सकारात्मक प्रेरणा बनती है।
हालिया तस्वीरों में मधुरिमा की रेडिएंट एनर्जी और फ्रेश वाइब्स साफ नजर आती हैं। यह साफ संकेत है कि वह 2026 में एक नई शुरुआत के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जहां हेल्थ, पर्सनल ग्रोथ और सेल्फ-लव उनकी प्राथमिकता में सबसे आगे हैं।

