लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों द्वारा समय-समय पर बाबा साहब का किए जा रहे असंवैधानिक और अनैतिक अपमान को उजागर करना है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी और संविधान निर्माण में बाबा साहब ने अहम भूमिका निभाई थी। हर भारतीय के मन में बाबा साहब के प्रति श्रद्धा और सम्मान की भावना है।
सीएम योगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहब के सपनों का देश बनाने का काम किया है। भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को सम्मान दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस का देश में दलितों और वंचितों का अपमान करने का इतिहास रहा है, कांग्रेस का तुष्टिकरण के आधार पर दलितों और वंचितों को उनके अधिकारों से पूरी तरह से रोकने का इतिहास रहा है। सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने तुष्टिकरण के आधार पर देश को विभाजन के कगार पर ला खड़ा किया, जवाहरलाल नेहरू नहीं चाहते थे कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर संविधान सभा का हिस्सा बनें।
साभार सहित