मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जारी किया भाजपा का चुनावी संकल्प पत्र

Politics

संकल्प पत्र में किए ये अहम वादे

इस संकल्प पत्र की थीम ‘मोदी की गारंटी भाजपा का भरोसा’ रखी गई। अपने इस संकल्प पत्र के जरिए भाजपा ने जनता से कई वादे किए। संकल्प पत्र में जनता से ये अहम वादे किए गए।

– गेहूं और धान की एमएसपी पर बोनस की व्यवस्था होगी।
– किसानों से 2700 रुपये क्विंटल की दर से गेहूं और 3100 रुपये क्विंटल पर धान की खरीदी करेंगे।
– प्रत्येक परिवार में कम से कम एक रोजगार अथवा स्वरोजगार का अवसर दिया जाएगा।
– 15 लाख ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण द्वारा लखपति बनाएंगे।
– लाड़ली लक्ष्मियों को जन्म से 21 वर्ष तक कुल 02 लाख रुपये देंगे।
– गरीब परिवार की छात्राओं को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा देंगे।
– उज्ज्वला और लाड़ली बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे।
– जनजातीय समुदाय के सशक्तीकरण के लिए 03 लाख करोड़ रुपये का प्रविधान।
– तेंदूपत्ता संग्रहण दर 4000 रुपये प्रति बोरा करेंगे।
– एसटी ब्लाक में एकलव्य विद्यालय और आदिवासी बहुल मंडला, खरगोन, घार, बालाघाट एवं सीधी में मेडिकल कॉलेजों का होगा निर्माण।
– गरीब परिवार के छात्रों को 12वीं तक मुफ्त शिक्षा।
– सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील के साथ मिलेगा पौष्टिक नाश्ता।
– आइआइटी और एम्स की तर्ज पर एमपीआइआइटी और एमपी इंस्टिट्यूट आफ साइंस खोलेंगे।
– 13 सांस्कृतिक लोकों का होगा भव्य निर्माण।
– छह नए एक्सप्रेस वे बनाएंगे – विंध्य एक्सप्रेस वे, नर्मदा, अटल प्रगति, मालवा निमाड़, बुंदेलखंड एवं मध्य भारत विकास पथ।
– रीवा, सिंगरौली और शहडोल में बनेंगे हवाई अड्डे। 80 रेलवे स्टेशनों का होगा विश्वस्तरीय आधुनिकीकरण।
– 20000 करोड़ रुपये के निवेश से स्वास्थ्य व्यवस्था बनेगी हाइटेक। अस्पतालों और आइसीयू में बिस्तरों की संख्या दोगुनी होगी।

भाजपा की नीति में तीन फार्मूले पर होता काम

संकल्प पत्र जारी करने से पहले जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा जनता से किए अपने वादों को कभी नहीं भूलती। दूसरे दल वादे करके भूल जाते हैं। भाजपा की पालिसी में तीन फार्मूले पर काम होता है- इंटरफार्म, रिफार्म और ट्रांसफार्म। भाजपा ने विजन डाक्युमेंट को रोड मैप बनाया।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.