राष्ट्रीय डेंगू दिवस: साफ पानी में पनपता है डेंगू का मच्छर, थोड़ी सी सावधानी से बचाव सम्भव

Health

डेंगू से बचाव संभव है। डेंगू के मच्छर के प्रजनन को नियंत्रित करने से इसे फैलने से रोका जा सकता है। इसके लिए जागरुक होना जरूरी है। डेंगू के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए हर साल 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है। इस साल इसकी थीम डेंगू इज प्रिवेंटेबलः लेट्स ज्वॉइन हैंड्स यानि ‘डेंगू की रोकथाम संभव है, आओ हाथ बढ़ाएं’ रखी गई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि गर्मी के बाद बारिश आने से मौसम में बदलाव होगा। इस स्थिति में तापमान, वर्षा होने से जलवायु परिस्थितियां मच्छरों के प्रजनन के लिए अनुकूल हो जाती हैं। ऐसे में मच्छर जनित रोग जैसे- डेंगू, चिकनगुनियां इत्य़ादि बढ़ने लगते हैं। इससे बचाव के लिए इन मच्छरों को पनपने से रोकना जरूरी है।

जिला मलेरिया अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि डेंगू मच्छर जनित बीमारी है। यह मादा एडीज एजिप्टी के काटने से होता है। एडीज एजिप्टी साफ पानी में पनपता है। ऐसे में अपने घर के आसपास और घर के अंदर पानी जमा न होने दें। कूलर का पानी साफ करते रहें। इसमें पानी को ज्यादा दिन तक जमने न दें। इससे कूलर में मच्छरों का लार्वा पनपने लगता है।

मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए ये करें

दरवाजों व खिड़कियों पर जाली लगवाएं
मच्छरदानी का नियमित प्रयोग करें
अनुपयोगी वस्तुओं में पानी एकत्र न होने दें
पानी की टंकी पूरी तरह से ढककर रख दें
पूरी बांह वाली कमीज और पैंट पहनें
घर और कार्य स्थल के आस-पास पानी जमा न होने दें
कूलर, गमले आदि को सप्ताह में एक बार खाली कर सुखाएं
गड्ढों में जहां पानी एकत्र हो, उसे मिट्टी से भर दें

-up18 न्यूज़3