नासा ने लॉन्च किया अब तक का सबसे सबसे शक्तिशाली रॉकेट स्पेस सिस्‍टम

INTERNATIONAL

ये लॉन्च तीसरी बार की कोशिश में सफल हो पाया है. इससे पहले अगस्त और सितंबर में इसका प्रक्षेपण रोक दिया गया था.

ये नासा के आर्टेमिस मिशन का हिस्सा है जिसके तहत 50 साल बाद एक बार फिर इंसान को चांद पर भेजने की तैयारी हो रही है. ये इस रॉकेट का पहला मिशन है जिसमें कोई अंतरिक्ष यात्री सवार नहीं होगा. लेकिन यदि ये मिशन कामयाब रहता है तो, भविष्य में इस रॉकेट से अंतरिक्ष यात्री मिशन पर जा सकेंगे.

और यदि सबकुछ ठीक रहा तो इंसान 2024 से एक बार फिर चांद पर क़दम रख सकेगा.

-एजेंसी