इटावा। किसानों, दलितों और मजदूरों के मसीहा कहे जाने वाले सपा संस्थापक नेताजी मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि मंगलवार को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने द्वारा मनाई जा रही है। इस अवसर पर पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने परिवार के सदस्यों के साथ उनके समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर प्रोफेसर रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
नेताजी मुलायम सिंह यादव की आज पहली पुण्यतिथि है। उनके पैतृक गांव सैफई में नेताजी की समाधि को जहां फूलों से सजाया गया, वहीं एक विशाल पंडाल बनाया गया है, जहां समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए लोग नेताजी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए पहुंच रहे हैं। लोग नेताजी के प्रति अपने भाव अपने-अपने शब्दों में प्रकट कर रहे हैं। नेता जी की पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रो. रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव सहित बड़ी तादाद में समाजवादी नेता कार्यकर्ता नेताजी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए पहुंचे। बड़ी तादाद में लोग सैफई में जमा हुए।
इस मौके पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने श्रद्धांजलि देने के बाद अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि ‘जो बसते हैं दिल में लोगों के, वो जाकर भी कहीं न जाते हैं। आपके सिद्धांतों और प्रयासों को नमन करते हुए उन्हें और भी साकार और सार्थक करने की वचनबद्धता के साथ श्रद्धांजलि!’
जो बसते हैं दिल में लोगों के
वो जाकर भी कहीं न जाते हैंआपके सिद्धांतों और प्रयासों को नमन करते हुए उन्हें और भी साकार और सार्थक करने की वचनबद्धता के साथ श्रद्धांजलि! pic.twitter.com/b5rpcKFp4s
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 10, 2023
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.