मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की राधिका मर्चेंट के साथ श्रीनाथजी मंदिर में हुई सगाई

Business

राधिका मर्चेंट अंबानी परिवार की छोटी बहू बनने वाली हैं और अक्सर अंबानी परिवार के फंक्शंस में नजर आती हैं। अब उनका रोका हो गया है तो परिवार के लोग काफी खुश हैं।

परिमल नाथवानी ने शेयर की रोके की तस्वीर

परिमल नाथवानी ने अनंत और राधिका के रोके की तस्वीर शेयर करके जानकारी दी है कि श्रीनाथ मंदिर नाथद्वारा में ये रोका संपन्न हुआ है। तस्वीर में अनंत और राधिका काफी खुश नजर आ रहे हैं।

कौन हैं अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट?

राधिका मर्चेंट हेल्थकेयर फर्म के सीईओ विरेन मर्चेंट की बेटी हैं। राधिका ने पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है और साल 2017 में इसप्रावा टीम की सेल्स एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम शुरू किया था। राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी बचपन के दोस्त हैं।

विरेन मर्चेंट, मुकेश अंबानी के सालों के दोस्त हैं। राधिका एक क्लासिकल डांसर भी हैं, उन्होंने गुरु भावना ठक्कर से नृत्य सीखा है। राधिका और ईशा अंबानी में भी गहरी दोस्ती है। जल्द ही अंबानी परिवार शादी का ऐलान कर सकता है।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.