मुकेश अंबानी ने बताया, जियो की 5G सेवा देश में कब होगी शुरू

Business

इसके लिए Jio ने 2 लाख करोड़ रुपये के निवेश का कमिटमेंट दिया गया है। Jio5G नेटवर्क में पहले से ही मेड-इन-इंडिया 5G स्टैक को उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ करोड़ों यूजर्स एक साथ ही सर्विस का लाभ ले पाएंगे। 5G के साथ, Jio कनेक्टेड इंटेलिजेंस के साथ अरबों स्मार्ट सेंसर लॉन्च करेगा जो इंटरनेट ऑफ थिंग्स को ट्रिगर करेगा। साथ ही कंपनी सस्ते 5जी प्लान्स को भी लॉन्च कर सकती है।

-एजेंसी