शिमला। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले की पवर्तारोही बलजीत कौर (Baljeet Kaur) को खोज लिया गया है. कैंप के आयोजकों ने बलजीत कौर को ढूंढने के लिए तीन हेलीकॉप्टर भेजे हैं. अभी पर्वतारोही बलजीत कौर लापता हैं और उनके सिग्नल 7 हजार 375 मीटर की ऊंचाई पर मिले हैं.
A series of heroic airlifts from Annapurna including Baljeet Kaur, Shehroz Kashif, Naila Kiyani & two others.
Two deaths reported so far on the dangerous Annapurna #Nepal pic.twitter.com/QbNtP5eOR8— The Northerner (@northerner_the) April 18, 2023
अन्नापूर्णा बैस कैंप से बलजीत कौर लापता हो गई थी. लेकिन अब उन्हें तलाश लिया गया है. हालांकि, एक अन्य पर्वतारोही की मौत हुई है. मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में उनके निधन की खबरें आने के बाद अब नेपाली मीडिया के तरफ से उनके जिंदा होने की जानकारी दी है. नेपाली मीडिया ने उनके जिंदा होने की खबर साझा की और बताया कि बलजीत कौर को रेस्क्यू किया जा रहा है.
गौतरलब है कि अन्नापूर्णा दुनिया की 10वीं सबसे ऊंची चोटी है और बलजीत कौर ने इसे बिना ऑक्सीजन के फतेह किया था. वह कैंप से वापस लौट रही थी और इस दौरान लापता हो गई हैं. सोलन जिला प्रशासन को फिलहाल इस घटना की जानकारी नहीं है. हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री और सीएम तक ने उनके निधन पर शोक जताया था. लेकिन बलजीत जिंदा हैं.
– एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.