मेक्सिको से भारत लाया गया मोस्ट वांटेड गैंगस्टर दीपक ‘बॉक्सर’

Regional

अधिकारियों के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने इसकी जानकारी दी है.

स्पेशल सेल की दो सदस्यीय टीम बुधवार सुबह 6 बजे दीपक को लेकर मेक्सिको से इस्तांबुल होते हुए दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर पहुंची.

पुलिस का कहना है कि उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में एक बिल्डर की हत्या में संलिप्तता होने को लेकर दीपक से पूछताछ की जाएगी.

दीपक राष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग चैंपियनशिप का विजेता रह चुका है. वो मेक्सिको के रास्ते अवैध रूप से अमेरिका घुसने की कोशिश कर रहा था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दीपक दिल्ली और पड़ोसी राज्यों में अपने आपराधिक गुट की गतिविधियां शुरू करने की योजना बना रहा था.

स्पेशल कमिश्नर ऑफ़ पुलिस (स्पेशल सेल) एचजीसी धालीवाल ने कहा कि गैंगस्टर ने मेक्सिको पहुंचने के लिए कई रास्ते बदले और कई जगह वो रुके. लेकिन नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास में मौजूद कानूनी सहयोगी की मदद से उन्हें पकड़ने में कामयाबी मिली.

ये पहली बार है जब दिल्ली पुलिस ने देश के बाहर ऑपरेशन चलाकर किसी गैंगस्टर को गिरफ़्तार किया है.

पुलिस ने दीपक से जुड़ी जानकारी देने वालों को 3 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की हुई थी. पुलिस के अनुसार दीपक गोगी गैंग की अगुवाई करते हैं, जो कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है.

Compiled: up18 News