SBI में 6 हजार से अधिक पद रिक्‍त, आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 सितंबर

Career/Jobs

6 हजार से अधिक पदों पर होनी है भर्ती

एसबीआई अपरेंटिस भर्ती 2023 आज से शुरू हो रही है, इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 सितंबर है। इच्छुक उम्मीदवार इस समय सीमा के भीतर आवेदन जरूर कर दें। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 6,160 पदों को भरना है।

13 भाषाओं में होगा प्रश्नपत्र

इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्थानीय भाषा की परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. एसबीआई अपरेंटिस लिखित परीक्षा में 100 अंकों के 100 प्रश्न होंगे। टेस्ट की अवधि 60 मिनट (1 घंटा) होगी. सामान्य अंग्रेजी की परीक्षा को छोड़कर, प्रश्न 13 क्षेत्रीय भाषाओं- असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू, अंग्रेजी और हिंदी भाषा में पूछे जाएंगे।

महत्वपूर्ण तिथियां

नोटिफिकेशन जारी: 31 अगस्त, 2023
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 1 सितंबर, 2023
आवेदन विंडो की अंतिम तिथि: 21 सितंबर, 2023
लिखित परीक्षा: अक्तूबर/नवंबर 2023

आवेदन कैसे करें

एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
होमपेज पर करियर सेक्शन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब करंट ओपनिंग्स पर क्लिक करें।

SBI Apprentice recruitment 2023 पर क्लिक करें।
ऑनलाइन आवेदन पर जाएं।
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक करें।
आगे के संदर्भ के लिए कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें।

Compiled: up18 News