मनी लॉन्ड्रिंग: सिंगापुर पुलिस ने विदेशी नागरिकों से जब्त की एक अरब डॉलर की संपत्ति

INTERNATIONAL

इस मामले में अब तक दस लोगों को गिरफ़्तार किया है. इन लोगों के पास से पुलिस को विदेशी पासपोर्ट मिला है.
ये लोग चीन, कंबोडिया, तुर्की और वनुआतू जैसे देशों के नागरिक बताए जा रहे हैं.

लेकिन सिंगापुर में इस तरह की छापेमारी काफ़ी दुर्लभ है क्योंकि सिंगापुर में दुनिया के दूसरे देशों की अपेक्षा अपराध दर काफ़ी कम है.

सिंगापुर पुलिस के कॉमर्शियल अफेयर्स डिपार्टमेंट के निदेशक डेविड च्वी ने कहा है, “हमें ये कतई स्वीकार नहीं है कि सिंगापुर का इस्तेमाल अपराधियों के लिए सुरक्षित ठिकाने के रूप में किया जाए.”

“अपराधियों के लिए हमारा संदेश स्पष्ट है- अगर हम आपको पकड़ेंगे तो गिरफ़्तार करेंगे. अगर हमें आपकी नाजायज़ संपत्ति मिलेगी तो हम उसे ज़ब्त करेंगे. और आपके ख़िलाफ़ क़ानूनन कड़ी कार्रवाई करेंगे.”

Compiled: up18 News