उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हरदोई में बीजेपी के समर्थन में चुनावी रैली की। चौथे चरण के तहत हरदोई में 23 मार्च को मतदान होना है। मतदान से तीन दिन पहले पीएम मोदी ने हरदोई में रैली करते हुए पूर्व की समाजवादी पार्टी की सरकार पर जमकर हमला बोला। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हरदोई वालों ने वो दिन देखे हैं कि कैसे इन लोगों ने कट्टा और सट्टा वालों को खुली छूट दे रखी थी।
पीएम मोदी ने हरदोई में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ‘आपका ये उत्साह, ये जोश हम सभी के लिए बहुत बड़ा आशीर्वाद है। हरदोई की पुण्य भूमि से होली जैसे पवित्र त्योहार का जुड़ाव हम सभी जानते हैं। मुझे पता है, इस बार हरदोई और यूपी के लोगों ने 2 बार रंगों वाली होली खेलने की तैयारी कर ली है। पहली होली 10 मार्च को भाजपा की बंपर जीत के साथ मनाएंगे। लेकिन अगर 10 मॉर्च को धूमधाम से होली मनानी है तो इसकी तैयारी अभी पोलिंग बूथ में करनी पड़ेगी, घर घर जाना पड़ेगा।’
यूपी में पहले व्यापारियों को व्यापार करने में डर लगता था: मोदी
प्रधानमंत्री ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जो तुष्टिकरण की राजनीति में हमारे त्योहारों को रोकते थे, उन्हें यूपी की जनता का उत्तर 10 मॉर्च को मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि पांच साल पहले माफियावादियों ने यूपी का क्या हाल बना दिया था? व्यापारियों को व्यापार करने में डर लगता था। राहजनी, छिनैती, लूट आम बात हो गई थी। लोग कहते थे, ‘दिया बरे’ घर लौट आओ।
डबल इंजन की सरकार गरीब, किसान और नौजवानों की सरकार: मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में आपने जिस डबल इंजन की सरकार को आशीर्वाद दिया है, वो किसी एक खानदान की सरकार नहीं है। दिल्ली में भारत की सरकार किसी एक खानदान की सरकार नहीं है। ये गरीब, किसान और नौजवानों की सरकार है। उन्होंने कहा कि हमने 5 साल आपके लिए जी-तोड़ मेहनत की है। लेकिन मुझे इस बात का अफसोस है कि 2014 से लेकर 2017 के बीच यूपी में इन परिवारवादियों ने एक भी काम में मेरा साथ नहीं दिया।
गुजरात सीरियल बम ब्लास्ट का जिक्र कर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तो उस दौरान अमदाबाद में भी सीरियल बम धमाके हुए थे। मैं उस दिन को कभी भूल नहीं सकता। उसी दिन मैंने संकल्प लिया था कि मेरी सरकार इन आतंकवादियों को पाताल से भी खोजकर सजा देगी। आपने देखा है, कुछ दिन पहले ही अहमदाबाद बम धमाके के दोषियों को सजा मिली है। जो हम भारतीयों को तबाह करना चाहते थे, उन्हें अदालत ने सजा सुनाई है। अनेक आतंकवादियों को फांसी की सजा भी मिली है।’
आतंकवादियों के सफाए पर आंसू बहाते हैं सपा-कांग्रेस के लोग: मोदी
2006 में काशी में और 2007 में लखनऊ, अयोध्या के कोर्ट परिसर में हुए बम धमाका का जिक्र कर पीएम मोदी ने सपा सरकार पर हमला बोला। नरेंद्र मोदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार सत्ता में आई तो यूपी में एक दो नहीं बल्कि आतंकी हमलों के 14 मुकदमों में बहुत सारे आतंकवादियों से मुकदमे वापस लेने का फरमान सुना दिया था। ये लोग विस्फोट कर रहे थे, धमाके कर रहे थे और समाजवादी पार्टी सरकार इन आतंकवादियों पर मुकदमा तक नहीं चलने दे रही थी।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं का रवैया और भी खतरनाक रहा है। ये लोग ओसामा जैसे आतंकवादी को जी कहकर बुलाते हैं। ये लोग बाटला हाउस एनकाउंटर में आतंकवादियों के सफाए पर आंसू बहाते हैं।
-एजेंसियां
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.