मोदी सरकार की किसानों को बड़ी सौगात, 13 फसलों पर बढ़ाई एमएसपी

National

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2023-24 के लिए धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य को 143 रुपए बढ़ाकर 2,183 रुपए प्रति क्विंटल करने की मंजूरी दी। मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य सबसे अधिक बढ़ाकर 8,558 रुपए प्रति क्विंटल किया गया।

मूंग दाल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सबसे अधिक 10.4%, मूंगफली पर 9%, सेसमम पर 10.3%, धान पर 7%, जवार, बाजरा, रागी, मेज, अरहर दाल, उड़द दाल, सोयाबीन, सूरजमुखी बीज पर वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए लगभग 6-7% की वृद्धि की गई है।

हालांकि हरियाणा में प्रदर्शन कर रहे किसानों का आरोप है कि उन्हें फसलों पर MSP के हिसाब से दाम नहीं मिल पा रहा है। प्रदर्शनकारी किसानों ने दावा किया कि सरकार एमएसपी पर सूरजमुखी बीज नहीं खरीद रही है, और इसके चलते उन्हें अपनी उपज निजी खरीदारों को 6,400 रुपए MSP के मुकाबले लगभग 4,000 रुपए प्रति क्विंटल के भाव पर बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उनका कहना है कि सरकार को सूरजमुखी बीजों की खरीद 6,400 रुपए प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर करनी चाहिए।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.