नरेंद्र मोदी सरकार ने त्योहारी सीजन को देखते हुए गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले तीन महीने तक जारी रखने का फैसला लिया है। इस फैसले का लाभ देश के 80 करोड़ लोगों को मिलेगा। इस बात की जानकारी आज केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉफ्रेंस में दी।
पीसी ने अनुराग ठाकुर ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए गरीब कल्याण अन्न योजना को तीन महीने तक जारी रखने का फैसला लिया गया है। अब लोगों को दिसंबर 2022 तक हर महीने फ्री अनाज मिलता रहेगा।
केंद्र सरकार का यह फैसला देश के 80 करोड़ लोगों के बड़ी खुशखबरी है। मालूम हो कि कोरोना काल में सरकार ने देश के 80 करोड़ गरीब लोगों के लिए फ्री राशन योजना की शुरुआत की थी। जिसे कोरोना काल समाप्त होने के बाद भी तीन-तीन माह कर बढ़ाया जा रहा है। इस स्कीम के तहत देश के 80 करोड़ गरीबों को हर माह गेहूं और चावल मुफ्त में मिलता है।
खाद्य मंत्रालय ने तीन महीने के विस्तार का दिया था प्रस्ताव
कैबिनेट मीटिंग के बाद आयोजित पीसी में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि खाद्य मंत्रालय ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा था जिसमें इस योजना को 3 महीने का विस्तार किए जाने की बात कही गई थी। मालुम हो कि इस योजना को चलाने के लिए सरकार को हर साल 18 बिलियन डॉलर खर्च करना पड़ता है।
पांच किलो गेहूं या चावल और एक किलो चना मिलता है
उल्लेखनीय हो कि गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत हर व्यक्ति को 5 किलो गेहूं या चावल और एक किलो साबुत चना मुफ्त में दिया जाता है। ये राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पहले से उपलब्ध कराए गए सब्सिडी वाले राशन के अतिरिक्त है। यह योजना कोरोना काल में शुरू की गई थी।
महंगाई भत्ता भी 4 प्रतिशत बढ़ा, तीन स्टेशनों का होगा रिनोवेशन
इसके अलावा मोदी कैबिनेट ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में 4 प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला किया है। इसके अलावा तीन रेलवे स्टेशनों के रिनोवेशन की भी जानकारी दी। नई दिल्ली, अहमदाबाद और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस- इन तीनों स्टेशनों के पुनर्विकास पर 10 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.