आगरा मंडल के 15 रेलवे स्टेशनों का होगा आधुनिकीकरण, मास्टर प्लान तैयार

स्थानीय समाचार

आगरा: देशभर के स्टेशनों को बेहतर व आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित व लैस किया जा रहा है। जिससे हर स्टेशन पर यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधाओं का सामना न करना पड़े। आगरा रेल मंडल में भी कुछ स्टेशनों का चयन किया गया है जिन्हें आधुनिकता से जोड़ा जाएगा और उनका कायाकल्प किया जाएगा।

रेल मंत्रालय ने स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना नाम से एक नयी नीति तैयार की है। इस योजना के तहत देशभर के छोटे स्टेशनों को सुविधाओं से लैस किया जा रहा है और उन्हें आधुनिकता से जोड़ा जा रहा है। इस योजना के तहत आगरा रेलमंडल में 15 स्टेशनों को शामिल किया गया है। आगरा रेल मंडल इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले फण्ड से इन स्टेशनों की कायाकल्प करेगा।

ये स्टेशन बनेंगे आधुनिक

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आगरा रेल मंडल के जिन 15 स्टेशनों के कायाकल्प का कार्य किया जाएगा। वो इस प्रकार है- आगरा फोर्ट, राजा की मंडी, कोसीकला, ईदगाह, धौलपुर, अछनेरा खेड़ली, महवा मंडावर, होडल, भूतेश्वर, गोवर्धन, डीग, गोविंदगढ़, फतेहपुरसीकरी, फतेहाबाद स्टेशन

जानकारी के मुताबिक रेल मंत्रालय ने आने वाले वर्ष में 1000 से अधिक छोटे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए एक नई योजना अमृत भारत स्टेशन योजना विकसित की है। यह योजना रेल मंत्रालय के स्टेशन पुनर्विकास अभियान और अमृत भारत स्टेशन योजना का हिस्सा होगी। इस योजना का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों की मास्टर प्लान तैयार करना और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए चरणों में मास्टर प्लान का कार्यान्वयन करना है।

योजनाओं और परिणामों को फुटफॉल और हितधारकों से इनपुट जैसे कारकों के आधार पर अनुमोदित किया जाएगा। वेटिंग रूम, प्लेटफॉर्म, रिटायरिंग रूम और कार्यालयों में मौजूदा फर्नीचर की समीक्षा की जाएगी। जिसके उपरांत और अधिक आरामदायक और टिकाऊ बनाया जाएगा।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.