आगरा जनकपुरी महोत्सव: दयालबाग क्षेत्र में निकली भगवान गणेश की आकर्षक शोभायात्रा

स्थानीय समाचार

आगरा। जनकपुरी महोत्सव के अंतर्गत रविवार शाम दयालबाग क्षेत्र में भगवान गणेश की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। गाजों-बाजों, बैंड-बाजों और भजनों की मधुर स्वर लहरियों के बीच गूँजते जयकारों के साथ चौधरी बीरी सिंह इंटर कॉलेज के सामने तपन बाग से भगवान गणेश का डोला निकाला गया।

यह डोला लक्ष्मी मैरिज होम के बराबर से कृष्णा बाग, कन्हैया कुंज, सुदामा बाग, टैगोर नगर होता हुआ जब आरके पुरम स्थित गणेश मंदिर पहुँचा।

यहाँ श्री गणेश मंदिर समिति सेवा समिति के तत्वावधान में भगवान गणेश की 1001 दीपकों से महाआरती की गई। डोले पर पंडित डॉ. जितेंद्र शास्त्री ने 31 दीपकों से आरती उतारी। महिलाओं ने पीत वस्त्रों में 5-5 दीपकों और पुष्पों से सुसज्जित थाल से आरती उतारी। महा आरती के दौरान पूरा क्षेत्र ऐसे जगमगा उठा, मानो दीपावली आ गई हो। इस दौरान जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा के साथ-साथ भगवान गणेश के जय कारे रह रह कर गूँजते रहे। डोले पर आकर्षक पुष्प वर्षा ने शोभायात्रा में चार चाँद लगा दिए।

इसके बाद श्री गणेश जी मंदिर सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा श्री जनकपुरी महोत्सव समिति के पदाधिकारियों और शोभायात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं का स्वाफा और पटका पहनाकर तथा चंदन लगाकर भव्य स्वागत किया गया। सभी को प्रसादी भी वितरित की गई।

भगवान गणेश के डोले ने आरके पुरम स्थित गणेश मंदिर से रोशन बाग, पुष्पांजलि मार्केट रोड होते हुए जनक महल पहुँच कर विश्राम लिया।

समारोह में श्री गणेश जी मंदिर सेवा समिति के दिनेश अग्रवाल, सुनील सिंघल, विशंभर दयाल अग्रवाल, वीरेंद्र त्यागी, शैलेंद्र कुमार वर्मा, एसपी मलिक, गोपाल कृष्ण सोनी, पवन शर्मा, नत्थी लाल बंसल, विनीत सिंह, अंशू मित्तल, सीए चमन गुप्ता, पंकज अग्रवाल और राकेश गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल और राजा जनक आलोक अग्रवाल के साथ श्री जनकपुरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष सुरेशचंद्र गर्ग, संयोजक भरत शर्मा, स्वागताध्यक्ष राहुल गुप्ता, सुदीप गर्ग, महामंत्री मनोज अग्रवाल अछनेरा वाले, राजीव जैसवाल, दया चरण शर्मा, उपाध्यक्ष दिनेश नौहवार और मीडिया प्रभारी विशाल सक्सेना प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

-up18news