मथुरा: तीन लोक से न्यारी मथुरा नगरी में एक अजब संत का गजब मामला सामने आया। केवल मोबाइल फोन पर लिख कर बात करने वाले इस संत (?) ने एक सर्राफ को लाखों रुपये का चूना लगा दिया। अब पुलिस उसे ढूंढने में जुटी है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, यह पूरा वाकया जिले के एक ज्वैलर्स के साथ हुआ। कस्बा राया में संजय वर्मा निवासी रेतिया बाजार की आभूषणों की दुकान है। पांच महीने पहले ललित नामक युवक काम सीखने के लिए उनके पास आया। संजय वर्मा ने ललित को अपनी दुकान पर रख लिया। इस दौरान संजय पेट दर्द से परेशान थे। उनका दर्द बंद नहीं हो रहा था। इस पर ललित ने बताया कि वह एक संत को जानता है जो माता काली के भक्त हैं, लेकिन वे बोलते नहीं हैं और केवल मोबाइल फोन पर लिखकर ही बात करते हैं। संजय वर्मा ललित की बातों में आ गए।
दुकान पर काम करने के कारण ललित संजय के घर की पूरी जानकारी भी रखता था। ललित ने खुद को ही संत बना लिया और मोबाइल फोन पर संत बनकर संजय से चैट करने लगा। उसने घर-परिवार के बारे में बात करने के कारण संजय को यकीन हो गया कि कोई पहुंचे हुए संत हैं। यकीन होने के बाद ललित ने संजय से उसके खाते में दो बार में छह लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए।
इसके अलावा ललित शादी के नाम पर संजय से सोने की चार चूड़ी और चेन भी मांग कर ले गया। उसके न लौटने पर संजय का शक बढ़ा तो मामले की परतें खुलती चली गईं। संजय ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। ललित की तलाश की जा रही है।