महाराष्ट्र के बीड में आज मराठा आंदोलनकारियों ने आज बीड के माजलगांव तहसील में शरद पवार की पार्टी एनसीपी के विधायक प्रकाश सोलंकी के घर में आग लगा दी. साथ ही उनके ऑफिस और गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की. बड़ी बात यह है कि जब घर में आग लगाई गई, तब विधायक अंदर मौजूद थे.
इस घटना के बाद एनसीपी विधायक प्रकाश ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि मेरे घर पर मराठा आरक्षण की मांग कर रहे लोगों ने हमला कर दिया और फिर घर में आग लगा दी. जब हमला हुआ, तब मैं घर के अंदर मौजूद था. हालांकि सौभाग्य से मेरे परिवार का कोई भी सदस्य या कर्मचारी इस हमले में घायल नहीं हुआ. हम सभी सुरक्षित हैं. आग के कारण मेरी संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है.
अजित पवार गुट के विधायक हैं प्रकाश सोलंकी
कहा जा रहा है कि आंदोलनकारियों ने जब विधायक के घर पर हमला किया, तब वहां पुलिस भी मौजूद थी. हालांकि अब इलाके में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है. प्रकाश सोलंकी अजित पवार गुट के विधायक हैं. वह बीड की माजल गांव विधानसभा सीट से विधायक हैं.
– एजेंसी