पीएम मोदी की विदेश यात्रा को लेकर विदेश मंत्रालय ने जारी की प्रेस रिलीज

National

21 जून- न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का पीएम मोदी नेतृत्व करेंगे. दिसंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया था.

22 जून- पीएम मोदी वॉशिंगटन में रहेंगे, जहां व्हाइट हाउस में उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा. यहां अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से उनकी मुलाकात होगी. शाम में राष्ट्रपति बाइडन राजकीय रात्रिभोज की मेज़बानी करेंगे. इसके अलावा पीएम अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करेंगे.

23 जून- अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस दोपहर को उन्हें लंच पर बुलाएंगी, जहां विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भी मौजूद रहेंगे.

इसके अलावा अमेरिका में पीएम सीईओ, प्रोफेशनल्स और दूसरे कई लोगों से मुलाकात करेंगे. वे प्रवासी भारतीयों से भी मिलेंगे.

24-25 जून- मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फ़तह अल-सीसी के निमंत्रण पर पीएम मोदी राजधानी काहिरा की यात्रा करेंगे.

Compiled: up18 News