आगरा में 13 से लगेगा मेंटल हेल्थ कार्निवल, सात दिन में सात प्रख्यात एक्सपर्ट सिखाएंगे तनावमुक्त जीना

विविध

आगरा: फीलिंग्स माइंड्स संस्था द्वारा विमल विहार, सिकंदरा स्थित सेंटर पर मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया गया कि मानसिक समस्याएं या कहें मानसिक स्वास्थ्य संबंधि समस्याएं, जिन्हें समाज में अमूमन अनदेखा किया जाता है या फिर अक्सर छुपाया ही जाता है। उन बेहद जरूरी समस्याओं के सकारात्मक निदान के लिए आगरा की धरती पर पहली बार मेंटल हेल्थ कार्निवल होने जा रहा है। 13 से 19 अप्रैल तक होने वाले सात दिवसीय मेंटल हेल्थ कार्निवल का आमंत्रण पत्र विमोचन भी किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ सुशील गुप्ता विभव ने बताया कि जब भी बात मानसिक स्वास्थ्य की होती है तो लोग इसे पागलपन से जोड़ देते हैं, जबकि ये पूर्णता सत्य नहीं है। मेंटल हेल्थ जीवन को पूर्ण रूप से प्रभावित करती है। समाज में बढ़ते अपराध, आत्महत्याएं इसी का नतीजा हैं। यदि समाज का सही रूप में विकास चाहते हैं तो इस विषय पर खुलकर बात होनी चाहिए। मेंटल हेल्थ कार्निवल इसी बात को रखेगा और निदान भी करेगा।

जीवन में खुश रहने का मंत्र सिखाएगा कार्निवल

संस्थापक डॉ चीनू अग्रवाल ने बताया कि सात दिवसीय मेंटल हेल्थ कार्निवल जीवन में खुश रहने का मंत्र सिखाएगा। संस्था के सेंटर पर प्रतिदिन अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ विभिन्न विधाओं के माध्यम से तनावमुक्त जीवन शैली पर कार्यशाला को संबोधित करेंगे। सात दिन तक चलने वाली कार्यशाला का शुभारंभ विश्व प्रसिद्ध नृत्यांगना तनु गजबी के व्यक्तव्य एवं प्रस्तुति से होगा।

14 अप्रैल को म्युजिक थैरेपिस्ट दुर्गेश उपाध्याय संगीत की झंकार से चिंता मुक्त कैसे रहें, ये बताएंगे। 15 अप्रैल को लेखिका पल्लवी नियोजी जीवन में खुशियों के रंग भरने की कला सिखाएंगी। 16 को बढ़ते तलाक के कारण और निवारण पर परिचर्चा होगी। पेरेंटिंग कोच स्वाति जैन 17 अप्रैल को कार्य-जीवन के लिए जागरूकता विशेष पर संबोधित करेंगी।

18 अप्रैल को फूड फार मेंटल हेल्थ पर आकृति सेठी जानकारी देंगी। 19 अप्रैल को बच्चों की भलाई के लिए कहानियों के उपयोग पर शैलेश जिंदल और रूपाली चरण अपना वक्तव्य देंगे। सभी कार्यशालाएं निःशुल्क होंगी और प्रतिदिन दो घंटे चलेंगी, जिनमें अभिभावक, बच्चे, युवा, शिक्षक आदि प्रतिभाग कर सकते हैं।

सह संस्थापक डॉ रविंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि 20 अप्रैल को शिल्पग्राम रोड स्थित होटल ताज कन्वेंशन में सेंटर का विधिवत शुभारंभ एवं मेंटल हेल्थ कार्निवल का समापन समारोह होगा।

इस अवसर पर डॉ सत्य सारस्वत, डॉ प्रीति सारस्वत, आलोक कुलश्रेष्ठ, कविता कुलश्रेष्ठ, डॉ मेघना मिड्डा, हेतल देसाई, अनुभव डागा, अमृता मिश्रा आदि भी उपस्थित रहे।