मीना कुमारी हिंदी सिनेमा की वह एक्ट्रेस रहीं जिन्हें ‘ट्रेजिडी क्वीन’ का ताज मिला। ‘बैजू बावरा’, ‘पाकीजा’ और ‘साहेब बीवी और गुलाम’ जैसी कई फिल्मों में मीना कुमारी ने इतने दुख-दर्द भरे किरदार निभाए कि उन्हें ‘ट्रैजिडी क्वीन’ कहा जाने लगा था। विडंबना देखिए कि मीना कुमारी जहां फिल्मी पर्दे पर दुख भरे किरदार निभातीं और रोती नजर आईं, वहीं असल जिंदगी में अपने दर्द को शायरी के रूप में बाहर निकालतीं। मीना कुमारी ने जहां फिल्मी पर्दे पर अपनी एक अलग पहचान बनाई और कामयाबी पाई, वहीं असल जिंदगी में बहुत दुख और दर्द झेले।
मीना कुमारी के दर्द के लिए क्या सच में कमाल अमरोही थे जिम्मेदार?
मीना कुमारी के पति और डायरेक्टर कमाल अमरोही पर हमेशा ही आरोप लगते रहे कि उन्होंने उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी। उस समय फिल्मी गलियारों में जो भी बातें फैलीं, उन्होंने कमाल अमरोही को ‘विलेन’ बना दिया। यह तक दावा किया गया कि कमाल अमरोही, मीना कुमारी को मां नहीं बनने देना चाहते थे। इसी वजह से उन्होंने एक बार मीना कुमारी को पीटा भी था जबकि सच्चाई कुछ और रही और इससे पर्दा उठाया था कमाल अमरोही के बेटे ताजदार अमरोही ने।
मीना कुमारी के सौतेले बेटे ने खोले थे राज
ताजदार अमरोही, कमाल अमरोही और उनकी पहली पत्नी महमूदी के बेटे हैं। मीना कुमारी से जब कमाल अमरोही की मुलाकात हुई थी, तब वह शादीशुदा थे। मीना कुमारी भी उस समय कोई बड़ी हीरोइन नहीं थीं। लेकिन धीरे-धीरे कमाल अमरोही और मीना कुमारी के बीच नए रिश्ते की शुरुआत हो गई। ताजदार अमरोही ने 2015 में ‘फिल्मफेयर’ को दिए इंटरव्यू में छोटी अम्मी मीना कुमारी और अब्बा कमाल अमरोही के रिश्ते को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे।
कंबल में छुप रातभर कमाल अमरोही से बात करती रहती थीं मीना कुमारी
ताजदार अमरोही ने बताया था कि कमाल अमरोही और मीना कुमारी का प्यार परवान चढ़ता गया। छोटी अम्मी यानी मीना कुमारी रात को घंटों तक ब्लैंकेट के नीचे छिपकर अब्बा (कमाल अमरोही) से बात करती रहतीं। धीरे-धीरे कमाल अमरोही को लगने लगा कि उनकी पहली पत्नी महमूदी और बच्चे, मीना कुमारी के साथ इस रिश्ते को कबूल नहीं करेंगे। इसलिए उन्होंने सबको पैतृक निवास अमरोहा भेज दिया। इसी बीच कमाल अमरोही को खबर मिली कि मीना कुमारी ने अपना घर हमेशा-हमेशा के लिए छोड़ दिया है।
मीना कुमारी के सामने कमाल अमरोही ने रखी थीं ये 4 शर्तें
ताजदार अमरोही ने बताया था, ‘बाबा इस पाप का बोझ लेकर नहीं रहना चाहते थे कि छोटी अम्मी ने उनकी वजह से अपना घर छोड़ दिया। इसलिए एक काज़ी को बुलाकर 1952 में उसी रात निकाह पढ़वाया गया।
लेकिन निकाह से पहले अब्बा ने उनके सामने कुछ शर्तें रखी थीं। जैसे कि वह कोई नहीं फिल्म साइन नहीं करेंगी। रिवीलिंग कपड़े नहीं पहनेंगी। शाम को 6 बजे से पहले घर लौटेंगी और किसी भी को-स्टार से लिफ्ट नहीं लेंगी। तब छोटी अम्मी ने सारी शर्तें मान लीं लेकिन जब उनकी फिल्में लगभग पूरी होने लगीं तो एक दिन उन्होंने बाबा से कहा कि मैं 4 साल की उम्र से काम कर रही हूं। मुझे रोशनी की आदत है और मैं इसके बिना नहीं रह सकती। अगर तुम चाहते हो तो यह रिश्ता खत्म कर सकते हो।’
रिश्ते में दरार, मीना कुमारी को कहा जाने लगा ‘पिंजरे का पंछी’
ताजदार अमरोही के मुताबिक अब्बा कमाल अमरोही को छोटी अम्मा की इस बात से झटका लगा था क्योंकि उनके निकाह को सिर्फ आठ महीने ही हुए थे। कमाल अमरोही ने किसी तरह मीना कुमारी को मना लिया, पर कहा कि वह उनकी सारी स्क्रिप्ट्स पढ़ेंगे और वह कभी भी किसी भी फिल्म में एक्सपोज नहीं करेंगी।
कमाल अमरोही और मीना कुमारी ने निकाह कर तो लिया लेकिन समय के साथ उनके बीच मतभेद और दूरियां बढ़ती गईं। लोग मीना कुमारी और कमाल अमरोही के रिश्ते से चिढ़ने लगे।
ताजदार अमरोही ने बताया कि कुछ जलने वाले लोग मीना कुमारी को ‘पिंजरे का पंछी’ कहने लगे जबकि अब्बा उनसे एक पैसा तक नहीं लेते थे। मीना कुमारी का अपना बैंक अकाउंट था। उनकी गाड़ी तक अलग थी। कमाल अमरोही और मीना कुमारी के रिश्ते में कितना फासला आ चुका था, इसका अंदाजा उस पार्टी की घटना से लगाया जा सकता है, जिसमें वो साथ पहुंचे थे।
मेरी इज्जत से ज्यादा महंगा नहीं है तुम्हारा पर्स
एक प्रोड्यूसर ने जब कमाल अमरोही को पार्टी में ‘मीना कुमारी का पति’ कहकर परिचित करवाया तो उन्होंने तुरंत ही उसे टोक दिया और कहा- मैं कमाल अमरोही हूं और ये मेरी वाइफ मीना कुमारी हैं।’ मीना कुमारी को यह बात खली थी तो बाद में उन्होंने कमाल अमरोही को टोका और पूछा कि अगर उन्हें किसी ने उनका पति कहकर मिलवाया है तो हर्ज क्या है? इसी तरह मीना कुमारी एक अवॉर्ड फंक्शन में अपना महंगा गोल्ड पर्स भूल गईं। कमाल अमरोही ने पर्स देख लिया पर जानबूझकर नहीं उठाया। एक अन्य एक्ट्रेस ने वह पर्स उठाकर मीना कुमारी को दिया। मीना कुमारी को यह बात भी खली और उन्होंने कमाल अमरोही से पूछा था- चंदन तुम जानते हो मेरा ये पर्स कितना महंगा है? इस पर कमाल अमरोही ने जवाब दिया है- मेरी इज्जत से ज्यादा महंगा नहीं है।’
मां नहीं बनना चाहती थीं मीना कुमारी, कमाल अमरोही ने मारा था थप्पड़
बहुत से लोगों को लगता रहा कि कमाल अमरोही नहीं चाहते थे कि मीना कुमारी मां बनें और बच्चों को जन्म दें लेकिन ताजदार अमरोही ने कुछ और ही बताया था। ताजदार अमरोही के मुताबिक छोटी अम्मी यानी मीना कुमारी के तीन मिसकैरेज हुए थे। इनमें से दो अबॉर्शन थे। अब्बा तो बच्चे चाहते थे लेकिन छोटी अम्मी यानी मीना कुमारी ऐसा नहीं चाहती थीं। उन्होंने कमाल अमरोही को बताए बिना दो बार अबॉर्शन करवा लिया। इसी बात पर गुस्सा होकर कमाल अमरोही ने मीना कुमारी को थप्पड़ मार दिया था। ताजदार अमरोही के मुताबिक छोटी अम्मी मीना कुमारी कभी बच्चे नहीं चाहती थीं। वह शादी के बाद भी फिल्मी पर्दे पर राज करना चाहती थीं। वह अपनी इमेज को लेकर बहुत चिंतिंत रहती थीं।
डेटॉल की शीशी में छिपाकर शराब पीती थीं मीना कुमारी
बाबा कमाल अमरोही को मीना कुमारी ने कहा था कि वह शराब नहीं पीतीं और पीना छोड़ दिया है। लेकिन जब एक बार अब्बा बाथरूम में फिसलकर गिरे तो उन्होंने चोट पर डेटॉल लगानी चाही। लेकिन उन्होंने देखा कि डेटॉल की शीशी में शराब भरी थी। मीना कुमारी डेटॉल की शीशियों में शराब छिपाकर रखती थीं जबकि बाबा कभी नहीं पीते थे। खांसी होती थी तो बस ब्रैंडी पी लेते थे।
कमाल अमरोही ने कभी भी मीना कुमारी को नहीं पीटा
ताजदार अमरोही के मुताबिक बाबा ने कभी मीना कुमारी को नहीं मारा था लेकिन एक बार छोटी अम्मी मीना कुमारी बाथरूम में गिर गईं। उन्हें कई टांके आए। लोगों को लगा कि बाबा ने उन्हें पीटा है। मीना कुमारी चुप रहीं और कुछ नहीं कहा। इससे लोगों को विश्वास हो गया कि कमाल अमरोही ने मीना कुमारी को मारा है। वक्त के साथ कमाल अमरोही और मीना कुमारी का रिश्ता खराब होता चला गया और 1964 में वह कमाल अमरोही को छोड़कर निकल गईं। लेकिन कमाल अमरोही ने मीना कुमारी के लिए अपने घर के दरवाजे कभी बंद नहीं किए।
आखिरी दिनों में खुद को और इंडस्ट्री को कोसती रहीं मीना कुमारी
मीना कुमारी को कमाल अमरोही से दूर जाने के बाद अपनी गलतियों का अहसास हुआ। वह रोती रहतीं और खुद को शाप देती रहतीं कि उन्होंने अपने ही हाथों खुद का घर बर्बाद कर लिया। ताजदार के मुताबिक छोटी अम्मा अपने साथ इंडस्ट्री के उन लोगों को भी शाप देती रहतीं जिन्होंने उनका घर उजाड़ दिया। मीना कुमारी जब अपने आखिरी दिनों में थीं तो तब भी जीने की आस रखती थीं। वह ताजदर अमरोही से कहतीं कि वह बाबा से उनके लिए प्रार्थना करने के लिए कहें। मीना कुमारी की बहनें भी कमाल अमरोही से कहती रहतीं कि वह उन्हें माफ कर दें। कमाल अमरोही ने मीना कुमारी को माफ कर दिया और फिर बीमार हालत में मीना कुमारी ने उनकी अधूरी पड़ी फिल्म ‘पाकीजा’ की शूटिंग पूरी की थी।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.