आगरा: कीठम स्थित वृद्धजन आवास पर लगाया गया मेडिकल कैंप, सर्वाधिक मिले रक्त चाप व मधुमेह के मरीज

Press Release

आगरा: वटवृक्ष इंडिया फाउंडेशन के तहत कीठम स्थित वृद्धजन आवास पर बुजुर्ग निवासियों के लिए मेडिकल चेकअप कैंप लगाया गया। कैंप में उनका नि:शुल्क चेकअप के साथ नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गईं। सभी बुजुर्गों का ब्लड टेस्ट कर शुगर व रक्त चाप की भी जांच की गई।

संस्था के उपाध्यक्ष डॉक्टर सुफल राय के नेतृत्व में लगाए गए कैंप में आयुर्वेदिक जिला चिकित्साधिकारी डॉक्टर जुगल किशोर राणा मुख्य अतिथि रहे।

बुजुर्गों में सर्वाधिक रक्त चाप व मधुमेह के मरीज रहे। कुछ ने नींद न आने की शिकायत की और कुछ ने पेट साफ न होने की बात कही। आयुर्वेदिक जिला चिकित्साधिकारी डॉ जुगल किशोर राणा ने सभी का परीक्षण किया। दवाएं दी गईं।

डॉ राणा ने संस्था के प्रयासों के साथ-साथ डॉक्टर सुफल राय के प्रयासों की भी भरसक प्रशंसा की। लगभग 90 बुजुर्गों ने कैंप का लाभ उठाया। सचिव विशाल व संतोष उपाध्याय, धर्मवीर कौशिक, शशांक कुमार, आकाश सोम व अन्य उपस्थित रहे।