महाकालेश्वर मंदिर पहुंची मथुरा की सांसद हेमा मालिनी, दर्शन-पूजन कर लिया आशीर्वाद

Politics

श्री महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासन मूलचंद जूनवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मथुरा की सांसद एवं प्रसिद्ध अभिनेत्री हेमा मालिनी आज बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंची थीं, जहां उन्होंने सबसे पहले चांदी द्वार से बाबा महाकाल के दर्शन किए और उसके बाद नंदी जी के कानों में अपनी मनोकामना भी कही। मंदिर में बाबा महाकाल का पूजन यश पुजारी द्वारा करवाया गया।

मीडिया से बात करते हुए अभिनेत्री हेमामालिनी ने कहा कि फोटो में बाबा महाकाल के दर्शन तो मैं रोज ही करती हूं लेकिन आज एक ऐसा संयोग बना जब मैं हकीकत मे बाबा महाकाल के दर्शन कर सकी।

याद रहे कि विक्रमादित्य, उनके युग, भारत उत्कर्ष, नव जागरण और भारत विद्या पर एकाग्र विक्रमोत्सव 2024 के कार्यक्रम में आज 7 मार्च को अभिनेत्री व नृत्यांगना हेमा मालिनी और उनके दल द्वारा शिव-दुर्गा पर प्रस्तुति देंगी।

महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी ने बताया कि विक्रमोत्सव के तहत 7 मार्च को प्रसिद्ध अभिनेत्री व नृत्यांगना हेमा मालिनी व उनके दल द्वारा शिव-दुर्गा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति पॉलिटेक्निक कॉलेज के मैदान पर आयोजित की जा रही है। करीब डेढ़ घंटे की प्रस्तुति के दौरान उनके साथ करीब 55 सदस्यीय दल भी रहेगा।

-एजेंसी