मथुरा: धूमधाम से मनाई गई महामानव महाराणा प्रताप की 482वीं जयंती, क्षत्रिय समाज में दिखाई दी एकजुटता

विविध

मथुरा। महाराणा प्रताप की 482वीं जयंती के उपलक्ष्य में क्षत्रिय समाज द्वारा विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में मथुरा और आस पास के प्रान्तों के क्षत्रिय बंधुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्‍सा लिया।

शोभायात्रा में जहां महामानव महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा के आगे समाज के लोग चल रहे थे तो वहीं भामाशाह जी का अतुलनीय योगदान भी सभी की जुबां पर था। इस अवसर पर शोभायात्रा का लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

जात–पात और धर्म के बंधनों से ऊपर उठ कर शोभायात्रा का स्वागत रहे लोगों ने कहा कि महाराणा प्रताप ने देश के लिए कुर्वानी देकर हमारी सरजमीं को सुरक्षित रखा। ये कभी न भूलने वाला योगदान है।

वेलफेयर सोसाइटी के कर्मठ कार्यकर्ताओं में समाज का बीड़ा उठाने वाले करन ठाकुर, प्रवीण ठाकुर, ठा. तेजवीर सिंह, ठा. सिकन्दर सिंह, ठा. जितेंद्र सिंह जीतू, सुनील सिंह सोनोठ, ठा. अमित सिंह प्रधान आदि ने प्रत्येक क्षत्रिय बंधु को इससे जोड़ने का प्रयास किया।

इस अवसर पर समाज के गणमान्य कुँवर नरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक ठा. कारिंदा सिंह, ठा. मुकेश सिंह सिकरवार, ठा. किशोर सिंह,ठा. राजकुमार तोमर, एड. ठा. मदन गोपाल सिंह, विजय सिंह राजपूत, नकुल सिंह राजावत , राजेंद्र सिंह सिसोदिया, एडवोकेट नीरज चौहान, ठा. प्रकाश सिंह , ठा. राजेन्द्र सिंह, ठा. किरण पाल सिंह राघव , ठा. सुजान सिंह तरकर, ठा. कलुआ सिंह नवादा, ठा. यदवीर सिंह सिसोदिया, ठा. थानसिंह कुशवाह, ठा. बिजेंद्र सिंह पहलवान, नरेंद्र ठाकुर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र सिंह, ठाकुर महावीर सिंह, तेजपाल आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

क्षत्रिय राजपूत वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा शोभायात्रा में पधारे सभी क्षत्रिय बंधुओं और आगंतुकों का पगड़ी बांध कर स्वागत किया गया। हाथों में तलवार लेकर चल रहे समाज के लोग सभी के आकर्षण का केंद्र रहे।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.