बिहार के सारण ज़िले में ज़हरीली शराब से हुई मौतों के मामले में अभियुक्त राम बाबू को दिल्ली से गिरफ़्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राम बाबू को इस मामले में मास्टरमाइंड बताया है.
पुलिस के मुताबिक राम बाबू अवैध शराब के कई मामलों में शामिल है. उन्हें दिल्ली के द्वारका इलाक़े से गिरफ़्तार किया गया है. क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है और गिरफ़्तारी की जानकारी बिहार पुलिस को दे दी गई है.
क्राइम ब्रांच ने ये भी बताया, ”राम बाबू सारण ज़िले के मशरक और इसुआपुर इलाक़े में दर्ज दो मामलों में एक प्रमुख अभियुक्त है.”
इस गिरफ़्तारी पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ”सरकार करीब से नज़र बनाए हुए है. घटना के तुरंत बाद से ही हम इस मामले की जांच कर रहे हैं. अधिकतर लोग शराब पर प्रतिबंध के समर्थन में हैं. मैंने अभियुक्त के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.”
Compiled: up18 News