अमेरिका में गन कल्चर के ख़िलाफ़ व्यापक पैमाने पर विरोध प्रदर्शन

INTERNATIONAL

लगातार हो रही गोलीबारी की वारदातों के बीच अमेरिका में गन कल्चर के ख़िलाफ़ व्यापक पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपित जो बाइडन ने इन प्रदर्शनों को समर्थन किया है और साथ ही उन्होंने कांग्रेस से अपील की है कि नए गन सेफ़्टी कानून को जल्द पास किया जाए. हालाँकि, माना जा रहा है कि रिपब्लिकन सांसद इस बिल का विरोध करेंगे.

बीते महीने टेक्सस के एक एलीमेंट्री स्कूल में हुई गोलीबारी में 19 बच्चों और दो वयस्कों की जान चली गई थी. इसके बाद बफ़ेलो सुपरमार्केट में हुई भीषण गोलीबारी में भी 10 लोगों की जान चली गई थी.

इसके बाद से ही अमेरिका में बंदूक रखने के नियमों को सख्त करने की मांग की जा रही है.

-एजेंसियां