हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िले में कुछ घंटे पहले आग लगने से कई दुकानें जलकर राख हो गई हैं. स्थानीय ज़िला प्रशासन ने इस बारे में जानकारी देकर बताया है कि ये आग सोमवार सुबह तड़के लगी है. हालांकि, इस अग्निकांड में अब तक किसी के जख़्मी होने की ख़बर नहीं आई है.
कुल्लू के उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया है कि ‘बंजार के बाजार में रात करीब 2 से 2:30 बजे के बीच आग लगी थी. और आग पर काबू पा लिया गया है.
उन्होंने ये भी कहा है, “इस अग्निकांड में 9 दुकानें और 4 छोटी आवासीय संरचनाएं पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं. इसके अलावा 4-5 दुकानों में थोड़ा बहुत नुकसान हुआ है. किसी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है.’
Compiled: up18 News