मनोज तिवारी ने मांगी मनीष सिसोदिया के लिए सर्वोत्तम सुरक्षा, केजरीवाल से बताया खतरा

Politics

मनोज तिवारी ने आप द्वारा उठाई गई सिसोदिया की सुरक्षा को लेकर कहा कि दिल्ली में जेलों का विभाग दिल्ली सरकार के तहत आता है। ऐसे में कैबिनेट के एक पूर्व मंत्री को जेल के अंदर कैसे धमकियां मिल सकती हैं? उन्होंने कहा कि क्या अरविंद केजरीवाल अपने रहस्यों का खुलासा करने से रोकने के लिए मनीष सिसोदिया के खिलाफ साजिश रच रहे हैं? मालूम हो कि आप नेता सौरभ भारद्वाज और दिलीप पांडे ने तिहाड़ जेल में बंद सिसोदिया की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए थे, जिस पर मनोज तिवारी ने करारा कटाक्ष किया है।

मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर उठाए सवाल

मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली की जेलें दिल्ली सरकार के अधीन आती हैं और मनीष सिसोदिया ऐसे मंत्री हैं जो अरविंद केजरीवाल के कई राज जानते हैं। उनके अपने सहयोगी मनीष सिसोदिया को जेल के अंदर जान का खतरा कैसे हो सकता है? क्या अरविंद केजरीवाल मनीष सिसोदिया को उनके रहस्यों का खुलासा करने से रोकने के लिए उन्हें मारने की साजिश रच रहे हैं? ऐसी धारणा बनाई जा रही है कि मनीष सिसोदिया को बीजेपी से खतरा है। मैं जेल अधिकारियों से मनीष सिसोदिया को सर्वोत्तम संभव सुरक्षा प्रदान करने की अपील करता हूं।

आप नेता सौरभ भारद्वाज के बयान पर प्रतिक्रिया

भाजपा सांसद मनोज तिवारी का यह बयान आप विधायक सौरभ भारद्वाज की तरफ से केंद्र सरकार पर हमला करने के बाद आया है, जिसमें दावा किया गया है कि मनीष सिसोदिया को खूंखार अपराधियों के साथ तिहाड़ जेल में रखा गया था। भारद्वाज ने कहा था कि सिसोदिया को तिहाड़ की जेल नंबर 1 के तहत रखा गया है जबकि इस तरह के पहले मुकदमों के लोगों को वहां नहीं रखा जाता है। जेल नंबर 1 कुछ सबसे खूंखार अपराधियों और हत्यारों के लिए होती है।

कोर्ट ऑर्डर के बाद भी विपश्यना सेल नहीं दियाः आप

सौरभ भारद्वाज के अलावा आप नेता दिलीप पांडे ने भी प्रेस कॉफ्रेंस कर सिसोदिया की सुरक्षा मुद्दे पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि जिस तिहाड़ के एक नंबर जेल में खतरनाक अपराधियों को रखा जाता है, उस सेल में बीजेपी ने मनीष सिसोदिया को रखा है। मेंटर टॉर्चर कर के कबूलनामा साइन कराने की कोशिश हो रही है। देश देख रहा है आपकी घटिया राजनीति कोर्ट ऑर्डर के बाद भी आपने सिसोदिया को विपश्यना सेल नहीं दिया।

जेल अधिकारियों ने आप के आरोपों को किया खारिज

दिलीप पांडे ने आगे यह भी कहा कि मनीष सिसोदिया ने गरीब बच्चों को इंजीनियर-डॉक्टर बनाने की ज़िम्मेदारी उठाई है। मोदी जी की तक़लीफ़ इतनी बढ़ गई है कि सिसोदिया को दुर्दांत अपराधियों के साथ रख कर हत्या की साज़िश रची जा रही है। मोदी जी, कोर्ट के आदेश का पालन कर मनीष जी को विपासना सेल में शिफ्ट करें। हालांकि, आप के आरोपों को निराधार बताते हुए दिल्ली जेल के अधिकारियों ने कहा कि सिसोदिया को सेंट्रल जेल के एक वार्ड में रखा गया है।

Compiled: up18 News