मणिपुर में जनता दल यूनाइटेड JDU के छह में से पांच विधायक शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हो गए. राज्य में इस समय बीजेपी की सरकार है.
मणिपुर विधानसभा सचिवालय ने बयान जारी कर कहा है कि विधानसभा स्पीकर ने संविधान की 10वीं अनुसूचि के तहत पांच जदयू विधायकों और बीजेपी के विलय को स्वीकार कर लिया है.
इन विधायकों में जॉयकिशन सिंह, एन सनाते, मोहम्मद अछबउद्दिन, थांगजाम अरुणकुमार और एलएम खाउटे शामिल हैं.
इस साल हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कुल 60 सीटों में से 32 पर जीत हासिल की थी. वहीं, जदयू ने 38 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे जिसमें से छह की जीत हुई थी. नतीजों के बाद जदयू ने बीजेपी को समर्थन देने का फ़ैसला किया था.
पांच विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद लिलोंग विधानसभा क्षेत्र से विधायक मोहम्मद अब्दुल ही जदयू में अकेले विधायक बचे हैं.
इससे पहले अरुणाचल प्रदेश में जदयू के एकमात्र विधायक तेची कासो अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे. उनके साथ कई ज़िला परिषद अध्यक्ष और सदस्य भी बीजेपी में गए थे.
बिहार में जदयू के बीजेपी से अलग होने के बाद दोनों पार्टियों में तनाव की स्थिति बनी हुई है. राज्य में पहले जदयू और बीजेपी गठबंधन की सरकार थी लेकिन अब जदयू ने अलग होकर राजद के साथ सरकार बना ली है.
तब से बीजेपी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विश्वासघात करने का आरोप लगा रही है और लगातार हमलावर बनी हुई है. वहीं, मणिपुर में भी जदयू ने बीजेपी से समर्थन वापस लेने के संकेत दिए थे.
-एजेंसी