प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में डॉ. माणिक साहा ने त्रिपुरा में दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. बुधवार को हुए इस शपथ ग्रहण के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे. विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले ही डॉ. माणिक साहा को (2022 में) बिपलव देब की जगह राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया था.
माणिक साहा 2016 में कांग्रेस से बीजेपी में आए. मुख्यमंत्री बनने से पहले बीते वर्ष मार्च के महीने में वे राज्यसभा के लिए चुने गए थे.
लंबे वक़्त से ज़मीनी स्तर पर कार्य करने के बावजूद माणिक साहा कभी चुनाव के मैदान में नहीं उतरे थे, हालांकि मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद बीते वर्ष वे बारदोवाली सीट से उपचुनाव से मैदान में उतरे और चुने गए. इस सीट को हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने बरकरार रखा.
60 सदस्यीय विधानसभा के लिए हाल ही में हुए चुनाव के दौरान बीजेपी ने 32 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं बीजेपी के बाद टिपरा मोथा 13 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी.
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.