हांगकांग में 945 दिन बाद मास्क लगाने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है. इसी के साथ दुनिया में कोविड से जुड़े सबसे लंबे प्रतिबंध का भी अंत हो गया है. हांगकांग के नेता जॉन ली ने कहा, ”हांगकांग में अब वायरस नियंत्रण में है और इसके फिर से फैलने के कोई बड़े संकेत नहीं हैं.”
हांगकांग में मास्क पहनने की अनिवार्यता जुलाई 2020 में शुरू हुई थी और ये लगभग 945 दिन तक चली.
मास्क ना पहनने पर क़रीब 52 हज़ार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता था.
ली ने बताया, ”मास्क पहनने की अनिवार्यता को ख़त्म करने के साथ ही हांगकांग में हालात फिर सामान्य होंगे.”
ली ने कहा, ”इस साल और अगले साल भी, हम पूरी रफ़्तार के साथ अर्थव्यवस्था और विकास के लिए काम करेंगे.”
कोरोना से निपटने के लिए हांगकांग चीन की कोशिशों को ही अपनाता रहा है. इसमें ज़ीरो कोविड रणनीति भी शामिल है.
हांगकांग में जिस तरह के प्रतिबंध लगाए गए थे, उससे कारोबार में काफ़ी नुक़सान हुआ था.
दक्षिण कोरिया में अब भी अस्पताल जाते वक़्त और सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करते हुए मास्क पहनना अनिवार्य है.
जापान ने भी कहा है कि वो 13 मार्च से मास्क पहनने से जुड़े नियमों में कुछ ढील देगा.
जापान सिर्फ़ ट्रेन और व्यस्त रहने वाले घंटों में बसों में मास्क पहनने की सिफ़ारिश करेगा.
जापान में मास्क पहनना कभी अनिवार्य नहीं था, लेकिन देश में ज़्यादातर लोग मास्क पहनते थे.
Compiled: up18 News