बिग बॉस ओटीटी सीज़न 2 के विजेता एल्विश यादव से रंगदारी मांगने वाला गिरफ़्तार

Regional

गुरुग्राम एसीपी क्राइम ब्रांच के वरुण दहिया ने कहा, “गुजरात पुलिस के सहयोग से गुरुग्राम पुलिस ने वडनगर के रहने वाले शाकिर मकरानी को गिरफ़्तार किया है. वो एल्विश यादव से प्रभावित थे और पैसे कमाने के लिए उसने रंगदारी के लिए कॉल करने की यह योजना बनाई.”

गुरुग्राम के सेक्टर 53 थाने में दी गई शिकायत में एल्विश यादव ने बताया था कि वाट्सऐप मैसेज के जरिए 17 अक्टूबर को उनसे एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. हालांकि, इस मामले को लेकर एल्विश यादव की कोई टिप्पणी नहीं आई है.

Compiled: up18 News