आगरा: ताजमहल में नमाज पढ़ने वाले हैदराबाद के चार पर्यटक गिरफ्तार

Regional

आगरा: ताजमहल निहारने के दौरान ताजमहल में नमाज अदा करने वाले पर्यटकों का मामला तूल पकड़ रहा है। ताजमहल में नमाज पढ़ने वाले हैदराबाद के चार पर्यटकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीआईएसएफ ने पर्यटकों को ताजगंज थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने चारों पर्यटकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

बुधवार को पढ़ी थी नमाज

बीते दिन बुधवार को हैदराबाद से चार पर्यटक ताजमहल घूमने आए थे। इस दौरान उन्होंने ताजमहल परिसर स्थित शाही मस्जिद में शाम को नमाज अदा की। इस पर वहां तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने चारों पर्यटकों को हिरासत में लिया था। ताजगंज थाना पुलिस ने सीआईएसएफ की शिकायत पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

शुक्रवार को ही अदा की जा सकती है नमाज

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने बताया कि ताजमहल की शाही मस्जिद में ​शुक्रवार को ही नमाज ​अदा की जाती है। एएसआई एक्ट और सुप्रीमकोर्ट के आदेश के मुताबिक अन्य दिनों में वहां पर नमाज अदा करना और अन्य नई परंपरा शुरू करने पर रोक है। इसलिए पर्यटकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।

सभी को भेजा जा रहा जेल

थाना प्रभारी ताजगंज ने बताया कि ताजमहल घूमने के दौरान पर्यटकों ने नमाज अदा की है। चारों पर्यटकों के खिलाफ 147/153 में मुकदमा दर्ज किया है और सभी को जेल भेजा जा रहा है।