पाकिस्तान में बाढ़ के प्रभाव पर दुनिया का ध्यान बरकरार रखने और मानवीय सहायता को बढ़ाने के लिए मलाला यूसुफ़ज़ई और उनके पिता ज़ियाउद्दीन यूसुफ़ज़ई मंगलवार को पाकिस्तान पहुंचे हैं.
इस दौरे पर वो पाकिस्तान सरकार के अधिकारियों, मानवीय संगठनों और बाढ़ पीड़ितों से मिलेंगे.
मलाला फंड के मुताबिक उनके दौरे का मकसद बाढ़ से हुए नुकसान और मानवीय त्रासदी पर दुनिया का ध्यान रखना है.
संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में पहुंचे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ से भी मलाला ने अलग से मुलाक़ात की थी और बाढ़ की वजह से प्रभाविक हुई हज़ारों बच्चों की शिक्षा की चुनौतियों पर चर्चा की थी.
बीते महीने मलाला फंड ने पाकिस्तान में महिलाओं और लड़कियों की बेहतर के लिए इमरजेंसी फंड दिया था. मलाला आपतकालीन मदद की मुहिम से जुड़ीं और पाकिस्तान में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए दुनिया से अपील की.
-एजेंसी