नासिक। महाराष्ट्र के नासिक में भीषण हादसे की खबर है। यहां एक फैक्टरी में आग लग गई। कई कर्मचारी फैक्टरी में फंसे हुए थे। अधिकारियों का कहना है कि इगतपुरी तहसील के मुंडेगांव स्थित एक फैक्टरी में भीषण आग लगी है। जिसे बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। हादसा ब्वॉलर फटने के कारण हुआ।
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने बताया कि जिंदल कंपनी की एक पॉली फिल्म फैक्ट्री के रिएक्टर प्लांट में विस्फोट हो गया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 14 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाव अभियान अभी भी जारी है। उन्होंने बताया कि यहां स्थानीय प्रशासन के अधिकारी और संबंधित मंत्री मौजूद हैं। महाराष्ट्र के सीएम और डिप्टी सीएम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। पॉली फिल्म फैक्ट्री में आग बुझाने के लिए टीमें तैनात हैं।
ठाणे में एक व्यक्ति ने गोदाम में लगाई आग
ठाणे जिले में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर एक गोदाम में आग लगा दी। गनीमत रही कि इस दौरान कोई भी हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि डोंबिविली में शेलार नाका के भरत नगर इलाके में एक डेकोरेटर के गोदाम में शनिवार देर रात करीब 12 बजकर 45 मिनट पर आग लग गई। शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 435 (नुकसान पहुंचाने के इरादे से आग या विस्फोटक पदार्थ द्वारा शरारत) के तहत अपराध दर्ज किया गया।
जांच जारी
तिलक नगर पुलिस स्टेशन के निरीक्षक पांडुरंग टीथे ने बताया कि आग से गोदाम पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। इससे करीब 60,000 रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस ने इलाके से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की है और आगे की जांच की जा रही है।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.