लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी दलों के बने इंडिया गठबंधन में दरार देखने को मिल रही है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इन दिनों लगातार कांग्रेस पर हमलावर दिख रहे हैं। ऐसे में गठबंधन में फूट की आशंका जाहिर की जा रही है। इन दिनों अखिलेश यादव लगातार दलित-पिछड़े एवं अल्पसंख्यक की बात कर रहे हैं। अखिलेश यादव को महान दल के प्रमुख केशव देव मौर्य का भी साथ मिल रहा है।
केशव देव मौर्य का कहना है कि PDA के लिए अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव और मायावती जरूरी हो सकती हैं। लेकिन नीतीश कुमार की कत्तई जरूरत नहीं है। दरअसल, केशव देव मौर्य इन दिनों लगातार अखिलेश यादव के समर्थन में बात कह रहे हैं। कई मौके पर उन्होंने फिर से समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन का इशारा भी कर दिया है।
दलित-पिछड़े एवं अल्पसंख्यकों के हित मे अखिलेश यादव जरूरी हो सकते हैं, तेजस्वी यादव जरूरी हो सकते हैं, बहन कुमारी मायावती जरूरी हो सकती हैं लेकिन बार-बार पीठ में खंजर घोंपने वाले नितीश कुमार कत्तई जरूरी नही हो सकते.!
बार-बार धोखा खाना भी अच्छी बात नहीं होती.!!— Keshav Dev Maurya (@keshavdevmaurya) November 10, 2023
शुक्रवार को महान दल के प्रमुख ने एक्स पर लिखा कि, ”दलित-पिछड़े एवं अल्पसंख्यकों के हित मे अखिलेश यादव जरूरी हो सकते हैं, तेजस्वी यादव जरूरी हो सकते हैं, बहन कुमारी मायावती जरूरी हो सकती हैं लेकिन बार-बार पीठ में खंजर घोंपने वाले नीतीश कुमार कत्तई जरूरी नहीं हो सकते।”
इससे पहले उन्होंने एक्स पर लिखा था कि, मंडल पार्ट-2 का नेतृत्व अखिलेश यादव जी, तेजस्वी यादव जी या बहन कुमारी मायावती जी करेंगे तो ही दलित पिछड़ों का भला होने वाला है! वर्तमान में इनके अलावा किसी नेता पर विश्वास करना घातक साबित होगा।
Compiled: up18 News