‘लैंड फॉर जॉब’ मामले लालू और तेजस्वी का सहयोगी अमित कात्याल अरेस्‍ट

Politics

उन्हें अदालत में पेश किया जा सकता है, जहां ईडी पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत की मांग करेगी. मार्च महीने में ईडी ने कात्याल के घर और दफ्तरों पर छापा मारा था.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि कात्याल को इस मामले में समन जारी किया गया था लेकिन वो पिछले दो महीने से ईडी के सामने पेश होने से बच रहे थे.

दिल्ली हाई कोर्ट ने हाल में कात्याल के ख़िलाफ़ जारी समन को रद्द करने से इनकार कर दिया था. ईडी के मुताबिक़ कात्याल, लालू यादव के करीबी सहयोगी रहे हैं.

वो एके इन्फोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी के निदेशक रह चुके हैं. कंपनी पर इस कथित घोटाले में लाभ लेने का आरोप है.

जमीन के बदले नौकरी मामला यूपीए-1 सरकार के समय का है, जब लालू यादव रेल मंत्री थे. लालू यादव और उनके सहयोगियों पर आरोप है कि उन्होंने लोगों से जमीन लेकर उन्हें रेलवे में नौकरी दी.

Compiled: up18 News