माफिया अतीक के दफ्तर में छापेमारी, 10 हथियार और 74 लाख रुपया जब्त

Regional

चकिया मोहल्ले में अतीक अहमद के दफ्तर में छापेमारी के दौरान पिस्‍टल और तमंचा सहित 10 हथियारों को बरामद किया गया। पता चला है कि इसमें कोल्‍ट ब्रांड की एक पिस्‍टल है, जिसकी कीमत 4 लाख रुपये से भी अधिक है।

अतीक गैंग में किसी के पास इस पिस्‍टल का लाइसेंस नहीं है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह अतीक अहमद के किसी खास आदमी का पिस्‍टल है और असद ने इसी से उमेश पाल पर गोली बरसाई थी।

करीब 3 साल पहले 2020 में अतीक के इस ऑफिस को ढहा दिया गया था। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने इसे अवैध घोषित कर रखा था। इसके सामने का हिस्‍सा मलबा बन चुका था। लेकिन इसके पीछे कुछ ऐसे भी कमरे थे, जो सही सलामत थे। पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि यहां कुछ लोग छ‍िपे हुए हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने आला अफसरों के साथ यहां छापा मारा।

अतीक के खंडहर हो चुके कार्यालय पर जब शाम के वक्त भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचने लगा तो तमाम अफवाहें फैल गईं। लोगों की आपसी बातचीत से लेकर सोशल मीडिया तक में एनकाउंटर की तैयारी की बात होने लगी। चकिया से लेकर कसारी मसारी, हिम्मतगंज की तरफ के कई लोग पहुंचने लगे। भीड़ के बीच पुलिस ने हथियार और 74 लाख रुपया जब्त किया।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.