मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान की घोषणा, सरकारी नौकरियों में लाडली बहनों को अब म‍िलेगा ज्यादा आरक्षण

Politics

नौकरियों में बहनों को मिलेगी प्राथमिकता

इस दौरान उन्होंने कहा कि बहनों आज मैं एक संकल्प और ले रहा हूं। राज्य की शराब नीति में यह भी शामिल किया जाएगा कि यदि इलाके की आधे से अधिक बहनें चाहेंगी तो इलाके में शराब की दुकान बंद कर दी जाएगी। उन्होंने कहा, ‘आज मैं ये भी घोषणा कर रहा हूं, लाड़ली बेटियों को मामा पढ़ाएंगे। उनकी फीस मैं भरवाऊंगा, ताकि बेटियां भी ठीक से पढ़ सकें। जितनी भी लाड़ली बहने हैं, वे सभी आजीविका मिशन के अंतर्गत आएंगी। उन्हें लोन भी मिलेगा, जिससे वे अपना काम शुरू कर सकें। इस लोन का ब्याज मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार भरेगी।’

बहनों से शिवराज सिंह ने किया वादा

सीएम शिवराज ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि इंडस्ट्रियल एस्टेट्स में बहनों को उद्यमिता के लिए प्लॉट प्राथमिकता से दिये जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘गांवों में बहनों को रहने के लिए भू-खंड दिए जाएंगे। शहरों में माफियाओं से छीनी गई भूमि पर बहनों के रहने के लिए प्लॉट दिए जाएंगे। बढ़े हुए बिजली बिलों की वसूली बहनों से नहीं की जाएगी, बढ़े बिजली बिलों से बहनों को मुक्ति मिलेगी। जहां भी 20 मकानों की बस्ती होगी, वहां बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए 900 करोड़ की व्यवस्था की गई है।’

– एजेंसी