क्या बोले शिवराज सिंह चौहान?
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना संबोधन शुरू करने से पहले जय श्रीराम, हर-हर महादेव और जय बजरंगबली के नारे लगाए. इसके अलावा उन्होंने रामायण की चौपाई भी सुनाईं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने अपनी सरकार के कामकाजों का जमकर बखान किया और बाबा बागेश्वर धाम की भी जमकर तारीफ की. उधर, शिवराज सिंह ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को महाराज जी कहकर संबोधित किया.
इससे पहले गुरुवार को पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण भी पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सनातनियों का चेहरा बनकर उभरे हैं. सनातनियों के ऊपर सवाल नहीं हो सकता और जो सनातनी नहीं है उस पर सवाल होगा.
बागेश्वर धाम में होने वाली 121 गरीब कन्याओं की शादी की व्यापक तैयारियां की गई हैं. बागेश्वर धाम में पिछले चार साल से गरीब और असहाय कन्याओं का विवाह कराया जाता है. इसमें अब तक बीजेपी और कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हो चुके हैं. प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ 13 फरवरी को बागेश्वर धाम पहुंचे थे.
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.