मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं माधुरी दीक्षित, परिवार सहित लिया बप्पा का आशीर्वाद

Entertainment

बप्पा का आशीर्वाद लेकर माधुरी ने शुरू किया नया साल

मंगलवार को माधुरी दीक्षित अपने परिवार के साथ सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन करने पहुंचीं। अभिनेत्री की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में माधुरी को अपने पति श्रीराम नेने, दोनों बेटों और मां के साथ देखा गया। इस दौरान एक्ट्रेस प्रिंटेड सूट में नजर आ रही हैं। वहीं, उनके बच्चों और पति ने लाल रंग का कुर्ता पहना था। सामने आईं तस्वीरों में माधुरी और उनके परिवार पूरी तरह भक्ति में डूबे हुए नजर आए।

एक्ट्रेस से प्रोड्यूसर बनीं माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित 90 के दशक की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। सालों तक अपने अभिनय का जादू चलाने के बाद अब माधुरी प्रोड्यूसर भी बन गई हैं। माधुरी के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी मराठी फिल्म पंचक (Panchak) 5 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। नए साल के साथ-साथ यकीनन माधुरी ने अपनी फिल्म की कामयाबी के लिए बप्पा का आशीर्वाद लिया है।

माधुरी दीक्षित फैमिली

बात करें माधुरी के पर्सनल लाइफ की तो एक्ट्रेस ने अपने करियर के पीक पर आकर डॉक्टर श्रीराम नेने के साथ साल 1999 में शादी कर ली थी और विदेश में शिफ्ट हो गई थीं। हालांकि, बाद में वह अपने परिवार के साथ वापस मुंबई आ गई थीं और यहीं बस गई थीं। माधुरी और श्रीराम के दो बेटे हैं- एरिन और रयान। माधुरी को आखिरी बार वेब सीरीज द फेम गेम में देखा गया था।

Compiled: up18 News