आगरा: जन्माष्टमी पर्व की धूम चारों ओर दिखाई दे रही है। लोगों ने तो भगवान श्रीकृष्ण की उपासना और पूजा अर्चना करने हेतु व्रत रखा हुआ है। लोग व्रत रख धार्मिक कार्य में जुटे हुए हैं। वहीँ दूसरी ओर जिला अस्पताल की वैक्सीनेशन सेंटर पर ऐसे भी लोग आज देखने को मिले जिन्होंने व्रत रखा हुआ है और कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन (Precaution Dose) भी लगवाने के लिए आए। वैक्सीनेशन सेंटर में मौजूद लोगों ने सभी लोगों को वैक्सीन लगाई।
जन्माष्टमी पर्व को बनाया यादगार
व्रत होने के बावजूद भी वैक्सीन लगवाने आए पंकज कुमार ने बताया कि आज बड़ा ही पवित्र दिन है। आज भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में उन्होंने भी आज व्रत रखा हुआ है लेकिन कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए वह वैक्सीनेशन कराने के लिए भी आए हैं। व्रत होने के बावजूद आज उन्होंने बूस्टर डोज लगवाई है। बूस्टर डोस लगवा कर वह काफी उत्साहित नजर आये। उनका कहना है कि बूस्टर डोज लगवाकर उन्होंने अपने साथ अपने परिवार व अन्य लोगों की भी सुरक्षा की है।
बाजारों-मेले में भीड़, टीका जरूरी
बूस्टर डोज लगवाने आए अन्य लोगो ने बताया कि जन्माष्टमी का त्यौहार है। इस पर्व पर बाजारों में अत्यधिक भीड़ है तो वहीं मेले का भी लोग लुत्फ़ उठा रहे हैं। ऐसे में अगर कोरोना का टीका नहीं लगा होगा तो संक्रमित होने के चांस ज्यादा है। इसलिए पर्व खुशहाली से बन सके इसके लिए सुरक्षा का टीका लगवाया है। इसको देखते हुए हम आज कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जिला अस्पताल में आकर अपने बूस्टर डोज लगवाने आए हैं।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.