Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ्लीट में आगे चल रही गाड़ी पलटी, पांच पुलिसकर्मी व 11 लोग घायल

लखनऊ: सीएम योगी की फ्लीट में आगे चल रही गाड़ी पलटी, पांच पुलिसकर्मी व 11 लोग घायल

Regional

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ्लीट शनिवार को राजधानी लखनऊ के मरी माता के मंदिर के पास कुत्ते को बचाने में टकरा गई। इस हादसे में पांच पुलिसकर्मी और 11 लोग घायल हुए है। सभी घायलों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

जेसीपी उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि अहिमामऊ चौराहे के पास देर शाम इंटरसेप्टर के पीछे एंटी डेमो कार चल रही थी। मरी माता मंदिर के पास अचानक कुत्ता आ गया।

जिसकी वजह से इंटरसेप्टर उसे पार कर गई और पीछे की गाड़ियों को भी सूचित किया गया लेकिन उसके पीछे एक एंटी-डेमो गाड़ी थी जो इसके कारण असंतुलित हो गई और अन्य गाड़ी से टकरा गई। जिसमें पांच पुलिसकर्मी और 11 लोग घायल हो गए।

हादसे से प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर एसीएस गृह संजय प्रसाद, डीजीपी प्रशांत कुमार, सीपी लखनऊ एसबी शिरडकर और जेसीपी उपेन्द्र कुमार अग्रवाल घायलों का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.